डॉ. अर्चना शर्मा मौत मामले में झारखंड के डॉक्टर दो अप्रैल को कार्य बहिष्कार करेंगे
रांची: डॉ अर्चना शर्मा के मौत के मामले में दो अप्रैल को झारखंड के सभी सरकारी गैर-सरकारी डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे. इस दौरान सिर्फ आपात सेवाएं ही चलेंगी. झारखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि अपने जीवन में हजारों जीवन को बचाने वाली डॉ. अर्चना शर्मा ने राजस्थान पुलिस के गलत एक्शन की वजह से आत्महत्या को मजबूर हुई. ताकि, वह खुद को बेगुनाह साबित कर सके. उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के विरोध में कल 2 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक राज्य के समस्त सरकारी-गैरसरकारी चिकित्सालय और अस्पताल में डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करेंगे. झारखंड आईएमए ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए न्याय और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.