खूंटी लोकसभा चुनाव: पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन,एक ने खरीदा पर्चा
खूंटी: खूंटी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को भी पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि एक ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सिमडेगा जिले से बसंत कुमार लोंगा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं झारखंड पार्टी से अर्पणा हंस ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा सिमडेगा जिले के अहलाद केरकेट्टा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।अबुआ झारखंड पार्टी से सोमा मुंडा,लोकहित अधिकार पार्टी से काशी नाथ सांगा ने नामांकन किया। भाजपा से अर्जुन मुंडा ने अन्य सेट में पत्रपत्र जमा किया। वहीं 01 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन प्रपत्र की खरीद की गयी।

