झामुमो विधायक दल की बैठक शुरू,पार्टी से नाराज लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम अबतक नहीं पहुंचे
14 अप्रैल को होने वाली इंडिया गठबंधन की महरौली सहित कई मुद्दे पर चर्चा
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों की बैठक कांके स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक चम्पाई सोरेन सरकार में झामुमो कोटे के अभी मंत्री पहुंचे। वहीं विधायकों में स्टीफन मरांडी,मथुरा महतो,सुदीप्त कुमार सानू,सुखराम उरांव,राज्यसभा सांसद महुआ माजी,विजय हंसदा,सरफराज अहमद,महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य पहुंचे। लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम बैठक ने नहीं दिखे।
झामुमो विधायकों की बैठक में गांडेय विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन की जीत को लेकर रणनीति तैयार की गई। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की रांची में होने वाली रैली पर चर्चा हुई। वहीं लोकसभा चुनाव ने भाजपा को शिकस्त देने पर रणनीति तैयार की गई है। इस तरह कई मुद्दे पर बैठक में चर्चा हो रही है।
खबर जल्द ही अपडेट होगा