जेपीएससी परीक्षा : चतरा,धनबाद और जामताड़ा सेंटर पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया
रांची : जेपीएससी की 11 वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा ली जा रही है।जामताड़ा, चतरा और धनबाद में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है। परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी परीक्षार्थियों को समझाने की कोशिश में लगे हैं।
जेपीएससी द्वारा लिए जा रहे सिविल सेवा परीक्षा में जामताड़ा के मिहिजाम स्थित जेजेएस डिग्री कॉलेज सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। छात्र एग्जाम हॉल से निकल गए और जमकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. पेपर लीक होने का आरोप लगाने लगे।
चतरा के बाद जामताड़ा में जेपीएससी का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला आया सामने आया है।जामताड़ा में परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र जेपीएससी की परीक्षा का उत्तर पुस्तिका में सवाल का जवाब मोबाइल में सर्च कर भर रहे है।
वहीं धनबाद के पुटकी राजकीय उच्च विद्यालय में भी जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. हालांकि वहां मीडिया को स्कूल में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया. एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं।