बज गई चुनाव की डुगडुगी,19 अप्रैल को मतदान 4जून को मतगणना,सात फेज में होंगे चुनाव
रांची: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो गई। चुनाव की तारीखों के एलान को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
First phase: April 19
Second phase: April 26
Third phase: May 7
Fourth phase: May 13
Fifth phase: May 20
Sixth phase: May 25
Seventh phase: June 1
Results: June 4
इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी। यानी आज से ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में आम चुनाव 2024 के साथ-साथ कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगें। पिछले 2019 के चुनाव की घोषणा 10 मार्च को ही हो गई थी। चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव का एलान रविवार को किया था, लेकिन इस बार शनिवार को इसकी घोषणा की।
55 लाख evm को इस्तेमाल होगा
लाख पोलिंग स्टेशन होंगे
1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स
49 करोड़ पुरुष मतदाता
करीब 21 करोड़ युवा वोटर्स हैं
82 लाख वोटर्स 85 साल से ऊपर
2.18 लाख वोटर की आयु 100 साल से ज्यादा
मतदान केंद्रों पर हर सुविधाएं होगी
85 साल के ऊपर के वोटर घर से वोट कर सकेंगे
1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी रहेंगे
48 हजार ट्रासजेंडर हैं
88.5 लाख दिव्यांग मतदाता हैं
12 राज्यों में पुरुष से महिला वोटर अधिक