आरा में ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने कामकाज किया ठप

अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा) दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से हड़ताल का आयोजन किया गया । इस हड़ताल के दौरान भोजपुर जिले की सभी 95 शाखाएं व क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णत: बंद रहे। हड़ताल के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय व विभिन्न शाखों पर प्रदर्शन भी किया गया। इस हड़ताल के प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं। प्रोन्नति की प्रक्रिया को समय से पूरा किया जाए तथा प्रोन्नति की प्रभावी तिथि प्रतिवर्ष 1 अप्रैल की जाए। प्रोमोशन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए, मित्रा कमिटी की अनुसंशा के अनुसार प्रोन्नति एवं नयी नियुक्ति की जाय।स्थानांतरण नीति में पूर्ण पारदर्शिता हो, अध्यक्ष को छोड़कर प्रवर्तक बैंक से आये सभी अधिकारियों को वापस किया जाए। संकल्प के नाम पर कर्मियों की मानसिक प्रताड़ना की नीति को खत्म किया जाए।प्रवर्तक बैंक के समान सभी सुविधाएं यथाशीघ्र लागू की जाए।कार्यालय सहायकों को सभी प्रमुख भत्ते, प्रवर्तक बैंक के अनुरूप दिये जाए।शाखाओं की व्यय सीमा में समुचित वृद्धि की जाए।अनावश्यक मामलो में विभागीय जाँच चलाना।जाँच कार्रवाई में अनावश्यक रूप से विलम्ब करना तथा एकतरफा तौर पर जाँच कराना बंद किया जाए।सर्वर की समस्या को अविलम्ब दूर किया जाए। हड़ताल के दौरान के कर्मियों ने प्रबंधन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन लगातार उन लोगों को परेशान करने का काम कर रहा है। क्योंकि वे लोग हर समय ग्राहकों की सेवा में लगे रहते हैं। बैंक को भी लक्ष्य प्राप्ति हेतु काफी मेहनत करते हैं। फिर भी उनकी जब बारी आती है, तो प्रबंधन पीछे हट जाता है। जिसके कारण में लोग काफी परेशान है। मानसिक दबाव में काम कर रहे हैं। अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है, तो आने वाले दिनों में कामकाज को ठप कर देंगे। हड़ताल के दौरान अशोक कुमार दिवाकर, दीपक कुमार सिंह, प्रतीक शर्मा, कुंदन कुमार राय ,रत्नेश कुमार, राजन कुमार रोशन, मयंक कुमार, शांति भूषण सिंह, जयशंकर दुबे, रजनीश कुमार मनोज सैनी ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *