कचहरी मैदान में लगा किसान मेला,किसानों को दी गई तकनीकी जानकारी

खूंटी:कृषि विभाग के तत्वधान में सोमवार को कचहरी मैदान में किसान मेला सम्मेलन का आयोजन किया गया। ।किसान मेला किसान सम्मेलन कार्यक्रम में किसानों को कृषि से जुड़ी उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई ।वहीं सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री सह विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरकार की नई नई योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस अवशेष पर जिला के प्रगतिशील को संबोधित करते हुए विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा। खूंटी जिले में सभी कोई किसान से जुड़े हुए हैं। सरकार की योजना की तहत किसानों ने नई-नई तरीकों से फसल एवं कई तरह के फल फ्रूट का भी खेती जिले में की जा रही है। जैसे स्ट्रॉबेरी मशरूम मशरूम से बने कई तरह के अचार एवं साबुन एवं तेल जैसे उपकरण कर तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला के हर प्रखंड के कृषि मित्र को एक स्मार्ट फोन भी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, डी डी सी श्याम नारायण, एसडीओ अनिकेत सचन, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी नमन प्रभात सुरीन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, एवं कई गण मन व्यक्ति एवं किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *