विधायक प्रतिनिधि और बीस सूत्री सदस्य ने कियाहाई फैशन शो रूम का उद्घाटन
लातेहार : जिला मुख्यालय के थाना चौक में गुरुवार को हाई फैशन नामक कपड़ा दुकान का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार व बीस सूत्री सदस्य आफताब आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने कहा कि नये प्रतिष्ठान का खुलना क्षेत्र के विकास का परिचायक होता है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में ऐसे प्रतिष्ठान की आवश्यकता थी जिसे लोग शादी विवाह में अपना सामान उचित मूल्य पर ले सकें। बीस सूत्री सदस्य आफताब आलम ने कहा कि नए प्रतिष्ठान या दुकान खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होता है। साथ ही शहर का विकास भी होता है। दुकान संचालक अरमान अंसारी ने कहा कि इस दुकान में महिला एवं बच्चों के लिए उचित मूल्य पर कपड़ा उपलब्ध है। इस मौके पर जिला परिषद विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, अब्बास अली, टिंकु बाबू, रामेश्वर सिंह,इदरीस साहब, चंदन कुमार, शहजाद, शमशेर, महाबीर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

