सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रामगढ़:भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार से देश भर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 की शुरुआत की, जो कि 1 मार्च तक जारी रहेगा इसी कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में भैया बहनों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका विषय “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट” है। यह एक अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकताएं, डिजिटल और साइबर स्वच्छता जैसे विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद,बैंक ऑफ इंडिया रजरप्पा की शाखा प्रबंधक मिताली कुमारी,संजीव कुमार,सुधीर कुमार,रामप्रवेश चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तीनों प्रमुख बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से बताया की बचत की आदत लोगों में पैदा करना और बताना की कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज से छोटी छोटी बचत और निवेश को एक महत्वपूर्ण आकार दें सकते है जिससे लोगो के वित्तीय जरूरत को पूरा किया जा सकता है।
छात्रों के लिए बैंकिंग सुविधा क्यों महत्वपूर्ण है, छात्रों के फीस या स्कॉलरशिप के लिए खातों की जरूरत होती है। साथ ही 4 लाख तक की एजुकेशनल लोन बिना किसी कॉलेटरल के दिया जा रहा है, लेकिन छात्रों में इन सब की जागरूकता की कमी है।
उन्होंने डिजिटल और साइबर स्वच्छता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि डिजिटल लोगों की सुविधा बढ़ाई है। सब्जी वाले और छोटे दुकानदार डिजिटलेकिन तकनीक मे सावधानियों के साथ सजकता की भी जरूरत होती है। कौन-कौन सी बुनियादी सावधानी बरतनी है ताकि किसी धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े। हमारा उद्देश्य जन-जन तक संदेश को पहुंचना है।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य दीदी जी उपस्थित थे।