वरिष्ठ पत्रकार श्याम की मेहनत रंग लाई,सरकार ने बीमा योजना की तारीख बढ़ाई
पटना: बिहार पत्रकार बीमा योजना के आवेदन जमा करने की तिथि 31 जनवरी से बढ़कर 7 फरवरी 2024 कर दी गई है इस संबंध में 31 जनवरी को देर शाम आधिकारिक सूचना जारी हुई हालांकि सरकार ने बीमा की प्रीमियम राशि काम नहीं किया है।
बीमा की प्रीमियम राशि और आवेदन जमा करने की तिथि को लेकर प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार और भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम ने बिहार के महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री को 19 जनवरी 2024 को पत्र लिखकर विरोध जताया था। प्रीमियम राशि को कम करने और आवेदन जमा करने की तिथि एक माह बढ़ाने की मांग की थी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष और जाने-माने स्वतंत्र पत्रकार कुमार निशांत ने भी इस संबंध में बिहार राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से बातचीत की थी। सरकार ने बीमा की प्रीमियम राशि को तो कम नहीं किया लेकिन आवेदन जमा करने की तिथि एक मान बढ़ाने के बजाय एक सप्ताह यानी 7 फरवरी तक कर दिया है।
बीमा की प्रीमियम राशि को लेकर पत्रकारों की एक बैठक बहुत जल्द किए जाने की योजना श्री श्याम ने बनाई है जिसमें भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर के तले हर साल बीमा की प्रीमियम राशि को नहीं बढ़ने तथा एक निश्चित राशि तय करने को लेकर आंदोलन के रूप दिखा ते की जाएगी संभवत विधानसभा सत्र के बाद मार्च के प्रथम सप्ताह में यह बैठक पटना में प्रस्तावित है।बिहार प़ेस मेन्स यूनियन ने भी इसका स्वागत और समर्थन किया है।