लोगों को यातायात नियमों की संबंध में दी गयी जानकारी
खूंटी: सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के जागरूकता हेतु जिला परिवहन कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र एवं कॉलेज प्रबंधन की उपस्थिति में कॉलेज के छात्रों के द्वारा सड़क सुरक्षा मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों की संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा वाहन परिचालन करते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज के द्वारा जानकारी दी गई की जिला में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाना आवश्यक है। इसके लिए महत्वपूर्ण है कि सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, सड़क दुर्घटना के पीड़ित व्यक्तियों को उचित सहायता उपलब्ध कराए एवं अपने परिजन एवं मित्रों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान बिरसा कॉलेज की प्रोफेसर श्री राजकुमार के द्वारा छात्रों को जानकारी दी गई कि सभी छात्र यातायात नियमों का पालन करें, तथा सही उम्र होने पर लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन का परिचालन करें।
इस अवसर पर प्राचार्य जे कीड़ों, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रोशन, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट संदीप हेमारोम तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।