दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर,एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। इससे पहले टर्मिनल से बाहर निकलते ही गुलाम अहमद मीर का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया।ढोल-नगाड़े की आवाज से पूरा एयरपोर्ट गूंज उठा। कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मीर जिंदाबाद के खूब नारे लगे। प्रभारी बनने के बाद वो पहली बार झारखंड दौरे पर आये हैं। यहां वो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रदेश के नेताओं ने उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की।
प्रभारी गुलाम अहमद मीर सेवा विमान से दोपहर 1.20 बजे के रांची पहुंचें. पार्टी ने जगह-जगह पर उनका रास्ते पर स्वागत किया. मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में नव नियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर का स्वागत समारोह का आयोजन किया है. इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद होंगे. स्वागत समारोह के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शाम साढ़े पांच बजे से वो बैठक करेंगे. उसके बाद रात्रि विश्राम कर बुधवार को विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक प्रदेश कांग्रेस भवन में होगी. यह बैठक बुधवार को साढ़े 10 बजे से होगी. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, रांची नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा, कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद वो राज्य के राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के साथ भी वो बैठक करेंगे, जिसमें वो संगठन के बारे में जानकारी लेंगे. बैठकों का दौर शाम तक चलता रहेगा. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर शाम में कांग्रेस कोटे से बोर्ड, निगम में अध्यक्ष और सदस्य बने नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद वो अग्रणी संगठन, विभागों के अध्यक्ष और संबंधित प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे।