गरीबों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध:वैद्यनाथ राम
लातेहार:चंदवा प्रखंड के सेरक पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में झामुमो विधायक वैद्यनाथ राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार सभी छूटे हुए व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सर्वजन पेंशन योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया तथा उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु शिविर में आवेदन ज़मा करने की अपील किया।
इस दौरान झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आवेदन स्वीकृत करते हुए कुछ योग्य लाभुकों को सांकेतिक रूप से मौके पर ही लाभान्वित करने का कार्य किया गया।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए, इसमें विभिन्न आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से 05 लाभुकों के बीच बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत स्वीकृति पत्र, 05 लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन योजना , 01 लाभुक का जमीन सुधार रसीद , मनरेगा से 100 लाभुको का आई कार्ड बनाया गया व 10 लाभुकों को जॉब कार्ड वितरित , 10 लाभुको के बीच धोती-साड़ी, 18 जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता उदय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदवा एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे l