उत्तराखंड सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों से खिजरी विधायक राजेश ने की मुलाकात
रांची: खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ओरमांझी प्रखंड के चुटूपालु के ग्राम खिराबेड़ा के मजदूर उत्तराखंड में निमार्णाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर राजेन्द्र बेदिया, अनिल बेदिया एवं सुखराम बेदिया के परिजनों से मिलें। विधायक राजेश कच्छप ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी मजदूर शीघ्र ही सकुशल घर लौटेंगे। झारखण्ड सरकार सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकालने में स्थानीय सरकार से लगातार सम्पर्क बनाये हुए हैं। विधायक राजेश कच्छप ने सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी किये तथा जो परिजन उत्तराखंड गये हैं उनसे भी टेलीफोन पर बात कर उन्हें आर्थिक सहयोग किये। विधायक ने कहा कि झारखण्ड सरकार मजदूरों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेंगे। आगे विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार सभी सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने का काम करें। मौके पर ओरमांझी प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष तुलसी खरवार, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, सुरेश साहू, रमेश उरांव, सफीउल्हा अंसारी, हरिमोहन महतो, रवि साहू उपस्थित थे।