सीआईडी की गिरफ्त में 65 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग
रांचीः सीआइडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रातू रोड के काजू बागान निवासी ओम प्रकाश वर्मा से 65 लाख रुपए की ठगी करने वाला ठग संदीप कुमार सीआइडी के हत्थे चढ़ गया। ओम प्रकाश ने तीन मार्च 2021 को साइबर थाना में मामला दर्ज कराया था. साइबर अपराधियों ने उनसे एचडीएफसी की डेट इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर लगभग 65 लाख रूपये की ठगी कर ली थी. साइबर ठग संदीप दिल्ली का रहने वाला है. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में जेल जा चुका है.वर्तमान में वह जमानत पर है. उसके पास से एक मोबाइल और एक सिम बरामद किये गये है.