मनरेगा आयुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
रांची: मनरेगा के तहत संचालित उन्नति परियोजना का सफल क्रियान्वयन कर ससमय मनरेगा श्रमिकों का प्रशिक्षण पूर्ण करवाने एवं ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने को लेकर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ‘उन्नति’ परियोजना के तहत अधिकतम 45 वर्ष तक की उम्र के मनरेगा श्रमिकों का कौशल विकास किया जा रहा है, जिससे वे अपनी आय का स्थाई साधन प्राप्त कर सकें। इस परियोजना के अंतर्गत राज्य में अब तक 1422 मनरेगा श्रमिकों के कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है।
इन प्रयासों में कुछ नयी कड़ियों को जोड़ते हुए अब राज्य में मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष 200 श्रमिकों को उन्नति परियोजना के तहत मनरेगा अंतर्गत काम करने वाले परिवारों को कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ग्रामीण परिवारों के समक्ष रोजगार के कई विकल्प खुलें और वे आत्मनिर्भर बन सकें। राज्य में मनरेगा की अनेक योजनाएं क्रियाशील हैं, जिनका लाभ विभागीय स्तर पर प्रभावी ढंग से ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है।
मनरेगा आयुक्त ने उन्नति परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। ।