हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा: डीसी
खूंटी: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उपायुक्त लोकेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त, नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, अनिकेत सचान द्वारा सदर अस्पताल,खूंटी परिसर में आयुष्मान भवः एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य सहिया की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही स्वच्छता संबंधित शपथ दिलाई गयी। सभी ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सफाई कर्मियों एवं अस्पताल के विभिन्न वार्डों के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हमें प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यान हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने,अपने परिवार से आरंभ करें। तत्पश्चात अपने मोहल्ला,अपने गांव और कार्यस्थल पर स्वच्छता अभियान आरंभ करें। उन्होंने कहा हमें लोगों को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए।
17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वा० चि० शि० एवं प० क० मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा” आयोजित किया जा रहा है जो अत्योदय की अवधारणा से प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का प्रयास है। आयुष्मान भव: अभियान का उद्देश्य सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना नहीं है, बल्कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को पहुंचाना है। इस अभियान के जरिए लोगों तक आयुष्मान कार्ड बनवाने से लेकर उनतक स्वास्थ्य स्कीम का लाभ पहुंचाने का प्रयास है।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन,चिकित्सक स्वास्थ्य सहिया सहित अन्य शामिल थे।