8 अक्टूबर को निःशुल्क “ह्रदय जाँच सेवा शिविर का आयोजन
रांची: 8 अक्टूबर को विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में निःशुल्क “ह्रदय जाँच सेवा शिविर” का आयोजन किया जायेगा। यह फैसला रविवार को समिति कार्यालय में अध्यक्ष जयन्त झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस “निःशुल्क जाँच सेवा शिविर” में समाज के हर वर्गों के आदमी के लिये “नर सेवा नारायण सेवा के तहत “निःशुल्क ह्रदय जाँच सेवा शिविर” सुबह 8 बजे से देर शाम तक प्रसिद्ध ह्रदय चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल एवं उनके टीम संयोजक अमरेंद्र आज़ाद के द्वारा कि जाएगी ।सेवा शिविर में निम्नांकित जाँच निःशुल्क कि जाएगी :- “निःशुल्क ह्रदय जाँच शिविर” में कि जाएगी 1. छाती में दर्द एवं दिल कि धड़कन बढ़ जाना 2. साँस लेने में तकलीफ 3. एडिमा या पैरों में सूजन 4. थकावट महसूस करना 5. साँस लेते वक्त घबराहट होना या लगातार खांसी होना 6. जी मचलना या भूख कम लगना आदि । उक्त जाँच करवाने हेतु बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु 9835354236; 7004150058 सम्पर्क कि जा सकती है ! आज के कार्यक्रम में समिति के का. अध्यक्ष जयन्त झा, डॉ पंकज रॉय, अमरेंद्र आज़ाद, मिर्त्युन्जय झा, राधेश्याम यादव, अभिसेक झा, भावेश चंद्रा, पवन सोनी, ऋतुनाथ झा, राजेश झा, कृतेश झा, जय शंकर दुबे, हेमंत झा, बिन्दु झा, मुन्नी यादव, आदि ने बैठक को सफल बनाया ।