करम महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
निरसा : निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मधुराईडीह मंदिर प्रांगण में सोमवार को करम महोत्सव को लेकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में घटवाल आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष व दुर्गा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दुबराज राय, सितल राय, पंकज राय, तारापद राय, कालीपद राय, गजानंद राय, रीना राय, हीरा लाल राय, शंभू राय, मीनू राय, मदन मोहन राय, बीरबल राय, डोली राय, संध्या राय, लाल गोविंद सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को कमिटी के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया घटवार समाज द्वारा करम महोत्सव को लेकर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे। दूर दूर से युवक , युवतियों द्वारा करम गीत गा कर , एवम पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस आयोजन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली युवतियों को अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डुमरिया के मदन मोहन राय ने बताया कि कर्म पर्व भाई बहन के पवित्र त्योहार है। बहनें प्रकृति से भाई की सुखी जीवन की मनोकामना करती है।