चतरा में गरजे बाबूलाल,कहा -हेमंत सोरेन के राज्य में पुलिस को वसूली के लिए लगा दिया गया है
चतरा : संकल्प सभा में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार में चोरी, डेकती ,हत्या और अपहरण काफी तेजी से बढ़ा है। भाजपा के कार्यकाल में ये सारे अपराधकर्मी दूबक जाते हैं।
हेमंत सोरेन के राज्य में पुलिस को वसूली के लिए लगा दिया गया है,इंजीनियर को कमीशन वसूलने में लगा दिया गया हैं तो गुनवाता में कमी आयेगा ही, राशन कार्ड में नाम चढ़वाने में घुस देना पड़ता है। जाति ,आवासीय,आय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही है अवैध वसूली ,जनता को आज डेढ़ किलो अनाज दे कर गरीबों का निवाला पर सरकार लूट खसोट मचा रखी है।इन सारे सरकारी कर्मचारी फोन के रिचार्ज की तरह जिला में अपना पोस्टिंग सरकार से रिचार्ज करा कर आते हैं।
जिसके कारण वे सभी बेलगाम हो कर जिला को चरागाह बना कर लुटते हैं।राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर इस पर अंकुश लगाने के लिए संकल्प यात्रा से जनसभा कर भ्रष्ट सरकार को बदलना जरूरी है।
इस सरकार से विकास की उम्मीद नही की जा सकती है।
श्री मरांडी ने फायरिंग रेंज के विस्तारीकरण पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रधामंत्री गरीबों को अस्सी हजार आवास दे कर बसा रही है तो उनके रहते किसी के घर को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।
आप अपना काम करे विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है तो गरीबों को नेता बरगला रहे हैं1।
सन 1911 में सर्वे हुआ है और चार पीढ़ी से लोग गैरमाजरुआ जमीन को जोत कोड और आबाद कर घर मकान कुआ तालाब के निर्माण कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे उन को मैं अधिकार दिलाऊंगा।
उन्होंने कहा कि जिले में बड़े बड़े भवन बना दिया गया है।लेकिन उसमे शिक्षक और प्रोफेसर नहीं हैं। अब उसमे चरवाहा विद्यालय और राजद के कार्यालय खोलने की तैयारी है।
वहीं चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जिला के आर्थिक समृद्धि के लिए पर्यटक स्थल का विकास करने की आवश्यकता है।
बाईपास निर्माण के लिए झारखंड सरकार पैसा देना नहीं चाहती है,जिसके कारण टेंडर हो कर योजना लंबित है। जल नल योजना में 5000 हजार करोड़ रुपया पड़ा हुआ है, सरकार खर्च नहीं कर पा रही है।
पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि सायरन मंत्री सिर्फ डीएमएफटी फंड का दुरुपोयग कर रहे हैं।शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सरकार बदलना तय है।कार्यक्रम को कार्यक्रम को पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ,प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सहाय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश सिंह, रजनीकांत, युगल किशोर खंडेलवाल सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

