पोषण माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
बिहटा: शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, बिहटा के सौजन्य से जागरूकता रैली निकाला गया रैली प्रखंड कार्यालय से होते हुए पोस्टऑफिस रोड बिहटा बाजार तक गया इसके उपरांत पुनः विद्यालय पहुंची रैली में बच्चों ने हरी साग-सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है, संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण देश रोशन। सम्बंधित नारे लगाकर पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि कुपोषण की वजह से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता है जिससे उसकी कार्यक्षमता घट जाती हैं। इसका दुष्परिणाम अंतत: उस व्यक्ति के साथ साथ पूरे परिवार समाज एवं देश को भी भुगतना पड़ता है।
“सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” जो एक स्वस्थ और मज़बूत देश के निर्माण में पोषण, शिक्षा एवं सशक्तीकरण के महत्त्व पर ज़ोर देता है। राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण व एनीमिया के स्तर में कमी लाना तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार रूप देना है। इस रैली में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार, रूचि कुमारी, फ़िरदौस जहाँ के साथ सभी बच्चें उपस्थित रहें।