ढीबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन

कोडरमा से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के तत्वाधान में समाहरणालय में धरना दिया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में जंगली इलाकों से आए हुए ग्रामीण और पुरुष शामिल हुए । धरना के पहले एक रैली भी निकाली गई धरना को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार को गुमराह कर रहे हैं, रैयती जमीन पर अगर ढिबरा को चुनकर बेचा जा रहा है तो इस पर कार्रवाई होती है । यह सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि यह चुनावी सभा नहीं है, यह लड़ाई आने वाले दिन में लोगों की जीविका उनकी जिंदगी, उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई से जुड़ी हुई है। यहां लोगों के वजूद का सवाल है। ढिबरा चुनने पर रोक लगाया जाता है तो यह उनके साथ अन्याय होगा । श्री तिर्की ने कहा कि 1 महीने का समय दिया गया है 23 अगस्त अंतिम दिन है, और अगर इस पर जिला प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला तो 24 अगस्त को सड़क जाम करेंगे । वही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार को अवगत कराएंगे जिला प्रशासन द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सहयोग नहीं किया गया तो 24 अगस्त को संघ और कांग्रेस के सहयोग से सड़क जाम होगा उन्होंने जिला प्रशासन के रवैया की जमकर आलोचना की सभा को कांग्रेस नेता सैयद नसीम, कृष्णा सिंह घटवार ने सभा को संबोधित किया कृष्णा सिंह सभा को संचालित करते हुए कहा करते हुए कहा, कि आने वाले दिनों में मुद्दे को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर लोगों ने नारा लगाया और कहा कि जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा

दूसरी तरफ इधर धरना चल रहा था उधर हो रही थी छापेमारी

कोडरमा में जहां ढीबरा चुनने और बेचने पर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा था ,उसी समय झुमरीतिलैया के बड़े मायका गोदाम में छापेमारी की गई बताया जाता है कि अवैध ढिबरा जमा करने की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने सी एच रोड स्थित एक मायका कारोबारी के गोदाम में छापेमारी की इस दौरान वहां भारी मात्रा में ढिबरा और मायका बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *