सिरका में संयुक्त मोर्चा ने 23 सूत्री मांगों को लेकर की पिट मीटिंगमजदूरों का भविष्य तय करेगा दो दिवसीय हड़ताल:संयुक्त मोर्चा
गिद्दी: सिरका हाजिरी घर व जीएम ऑफिस में आगामी 28- 29 मार्च के दो दिवसीय कोल हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन द्वारा मजदूरों के बीच पिट मीटिंग की गयी। इसकी अध्यक्षता श्रमिक नेता सुशील कुमार सिन्हा और संचालन बिजेंद्र प्रसाद ने किया। मजदूरों को श्रमिक नेता बैजनाथ मिस्त्री, सीपी संतन, सुशील कुमार सिन्हा, देवनाथ महली, मुस्तफा खान, एतवा उरांव, बिजेंद्र प्रसाद, सुखदेव महतो, नागेश्वर महतो आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कोयला उद्योग में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। और तत्काल केंद्र सरकार को चारो श्रम कोड कानून को वापस लेना चाहिए। मजदूरों की मुख्य मांगों में श्रम कानून परिवर्तित करना बंद कियस जाए,महंगाई पर रोक लगे, नौजवानों को रोजगार मिले, जनवरी 2017 से 20 लाख ग्रेजुएटी लागू हो, पुरानी पेंशन योजना लागू हो, हाई पावर कमेटी का फैसला लागू हो, प्राइवेट कार्यरत ड्राइवरों को नियमित किया जाए, वेज बोर्ड 11 लागू हो, 9.4.0. व एनसीडब्ल्यू को लागू करने समेत कई मांगें शामिल हैं। साथ ही मौजूदा हांलात में सरकार की कार्यप्रणाली के कारण औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कोयला जगत के मजदूरों का भविष्य अंधेरे में लटका हुआ है। जिसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने की जरूरत है। मजदूर नेताओं ने दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का कामगारों से आह्वान किया। मौके पर कामगार गोपाल बेदिया, कृष्णा महतो, भिखारी मुखिया, मनराज, ज्योति मोहन वर्मा, संतोष सिंह, ललन यादव, अनिल, राजेश कुमार, तबेदार मुंडा, दीपक, योगेश हजारी, ज्योति, विश्वनाथ मांझी, जोगेंद्र बैठा, विक्रम लोहार, शाहबाज, विजय सिंह समेत कई कामगार उपस्थित थे।