आंगनबाड़ी केंद्र को जमीन मालिक ने बनाया गाय का खटाल,बीडीओ और उप प्रमुख ने करवाया खाली
खूंटी: मुरहु प्रखण्ड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू और प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने सोमवार को गुरमी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।केंद्र की सेविका और सहायिका सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया गया की केंद्र को जमीन मालिक ने गाय खटाल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था।
इस पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और उप प्रमुख के ने तुरंत संज्ञान लिया। साथ ही कब्जा किए गए व्यक्ति के द्वारा विमुक्त कराया।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इस बात से अस्वस्थ कराया कि ऐसी जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र है उसे आप अपने संज्ञान में लेकर उचित माध्यम से कार्रवाई करें अन्यथा मजबूरन हमें प्रखंड स्तर पर कार्रवाई किया जायेगा।सरकार के द्वारा नौनिहालों के लिए इतनी व्यवस्थाएं बुनियादी स्तर से दी जाती है। परंतु उन बुनियादी स्तर की सुविधाओं को भी कुछ सेविका सहायिका के द्वारा नजरअंदाज करते हुए सिर्फ सरकार की वेतन लेकर आंगनबाड़ी केंद्र को खाना पूर्ति का स्थान बना दिया जाता है। कई आंगनबाड़ी केंद्रों का उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने विगत कुछ महीनो में जांच किया। आंगनबाड़ी केंद्र से उपप्रमुख संतुष्ट नहीं हुए। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के लिए आदेश भी दिया और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को उचित व्यवस्था के आधार पर ठीक करने की जरूरत है। सेविका सहायिका की संख्या गुणात्मक बहुत अधिक है परंतु कार्य उस हिसाब से नहीं किया जा रहा है । उप प्रमुख अरुण साबू ने बताया की आंगनवाड़ी केंद्र जब तक सही तरीके से संचालन नहीं किया जाएगा तब तक गर्भवती माता और बच्चों का देखभाल कैसे किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों को हर हाल में ठीक कराएंगे।