मूलभूल सुविधाओं के अभाव से ग्रसित गढ़वा खींच रहा है विकास की लंबी लकीर : मंत्री
गढ़वा: गढ़वा में 65 करोड़ रूपये की लागत से 15 सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। इसमें 67 किलोमीटर जर्जर सड़कों का कायाकल्प होगा। 15 सड़कों का सुदृढ़ीकरण पांच पैकेज में किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पैकेज एक में मेराल प्रखंड के भुईयां टोला चारमुहान पीएमजीएसवाई रोड से लगमा तसरार पीडब्लयूडी रोड तक पांच करोड़ 59 लाख नौ हजार 800 रूपये की लागत से 5.72 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। जबकि देवगाना पीएमजीसवाई रोड से जरही चारमुहान पीडब्लयूडी रोड भाया गेरूआडीह आदिवासी टोला तक चार करोड़ 79 लाख 47 हजार 400 रूपये की लागत से 4.8 किमी, गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी मोड़ से उमराटिकर उरांव टोला होते हुए महुपी तक एक करोड़ 34 लाख 46 हजार 900 रूपये की लागत से 1.37 किमी, चेतना मोड़ से महुपी तक दो करोड़ 15 लाख 48 हजार 200 रूपये की लागत से 2.5 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। पैकेज दो में एनएच 343 ओबरा से छतरपुर कॉलेज तक सात करोड़ 86 लाख 71 हजार 600 रूपये की लागत से 8.15 किमी, पीडब्लयूडी पथ लापो से पीडब्लूडी पथ कमता भाया करचा तक छह करोड़ चार लाख 13 हजार 300 रूपये की लागत से 6.45 किमी, पैकेज तीन में गढ़वा परिहारा सिवाना से कितासोती खूर्द भाया करके बाजार टेनवा तक पांच करोड़ 50 लाख पांच हजार 200 रूपये की लागत से 5.6 किमी, ग्राम कुंडी नहर से तहले नदी ट्रांसफर्मर होते हुए महुराम तक 84 लाख 89 हजार रूपये की लागत से 1.25 किमी, एनएच 343 पचपड़वा से हंसकेर सीमा भाया पॉलिटेक्निक कॉलेज गढ़वा तक पांच करोड़ 68 लाख एक हजार 900 रूपये की लागत से 5.93 किमी, पैकेज चार में पिपरा नहर पीएमजीएसवाई रोड से राजमुनि चौधरी के घर होते हुए माहावीर चौधरी के घर तक तीन करोड़ 27 लाख 98 हजार 200 रूपये की लागत से 3.62 किमी, हुर पोखर टांड से रिंग रोड भाया पिपरा टांड़ तीनकोनवा नहर तक तीन करोड़ पांच लाख 98 हजार 600 रूपये की लागत से 3.2 किमी, हुर चारमुहान से दानरो पुल तक दो करोड़ 27 लाख 16 हजार 700 रूपये की लागत से 2.65 किमी, मझिआंव गढ़वा मेन रोड दलेली मंदिर से माहेताम सीमा होते हुए चेरीधाम बौराहा बीटी रोड तक चार करोड़ 44 लाख 28 हजार 100 रूपये की लागत से 4.51 किमी, पैकेज पांच में एल 055- एल 027 गढ़वा शाहपुर पीडब्लयूडी रोड से बरही टोला करूआ खूर्द तक सात करोड़ 60 लाख 56 हजार 300 रूपये की लागत से 7.78 किमी तथा पीडब्लयूडी रोड अरंगी से चिरौंजिया होते हुए सरस्वतिया नदी पुल तक तीन करोड़ 62 लाख 62 हजार 800 रूपये की लागत से 3.8 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि उक्त सड़कें लंबे समय से काफी जर्जर अवस्था में थी। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। क्षेत्र के लोग इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण का लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब इन सड़कों का यथाशीघ्र सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि गढ़वा का चप्पे-चप्पे में बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। अब तक अधिसंख्य गांवों में आवश्यकतानुसार नये सड़क का निर्माण तथा जर्जर सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जा चुका है। निकट भविष्य में शेष बचे अन्य सड़कों का भी निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधी ने गढ़वा को पूरी तरह से जर्जर बना दिया था। गढ़वा पूरी तरह से मूलभूत सुविधाओं से ग्रसित था। परंतु अब गढ़वा विकास की लंबी लकीर खींच रहा है।