झारखंड की राजधानी रांची में रेल नीर प्लांट की स्थापना की जाए: दीपक प्रकाश
रांची: झारखंड़ प्रदेश भाजपा पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर झारखंड़ की राजधानी रांची में रेल नीर प्लांट स्थापित करने का आग्रह किया है।
श्री प्रकाश ने अपने पत्र के माध्यम से केंद्रीय रेलवे मंत्री को दक्षिणी पूर्वी रेलवे अंतर्गत रांची डिवीज़न में रेल नीर प्लांट लगाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूरे झारखंड राज्य में वर्तमान समय में रेल नीर (पैकेज्ड पेयजल) की आपूर्ति दानापुर,बिहार से होता है l परंतु खपत के अनुसार यात्रियों को रेल नीर की आपूर्ति नही हो पाती है l ट्रेनों एवं स्टेशनों पर लोकल पानी बोतल का अक्सर उपयोग होता है, जिससे यात्रियों को गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल नही मिल पाता है एवं यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l
उन्होंने लिखा है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन को रेल यात्रियों के साथ -साथ रेलवे परिसर में आने वाले आगंतुकों एवं ट्रेनों में उच्चतम गुणवत्ता की सेवा और उत्पाद सुनिश्चित कराना है।
श्री प्रकाश ने अपने पत्र में इस राज्य के लोगों को गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल के साथ – साथ राज्य में रोजगार सृजन होने की आशा व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द रांची में रेल नीर की प्लांट स्थापित करने की मांग की है।