झारखंड के मेडिकल कालेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए होगा माप अप काउंसिलिंग
आनलाइन आवेदन 26 मार्च तक भरे जाएंगे
28 मार्च को औपबंधिक रूप से राज्य मेघा सूची का होगा प्रकाशन
30 मार्च को अंतिम मेधा सूची का होगा प्रकाशन
सात से 10 अप्रैल तक सीटों का आवंटन होगा
रांचीः झारखंड के सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों में संचालित एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दो काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों पर नामांकन के लिए अब माप अप काउंसिलिंग होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने आनलाइन माप अप काउंसिलिंग के लिए सूचना जारी कर दी है। इस आनलाइन काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो पिछली दो काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए थे।
साथ ही दूसरी काउंसिलिंग से अनुशंसित एवं चिकित्सा संस्थानों में नामांकित अभ्यर्थी अपने संस्थान या पाठ्यक्रम के फिर से आवंटन हेतु भी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए दोबारा आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है। माप अप काउंसिलिंग के लिए गुरुवार से नए अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित है। 28 मार्च को औपबंधिक रूप से राज्य मेघा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस औपबंधिक राज्य मेघा सूची पर 29 मार्च को शाम छह बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी, तथा 30 मार्च को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
आनलाइन निबंधन तथा कालेजों एवं पाठ्यक्रमों के विकल्प भरने की प्रक्रिया 31 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगी। सात अप्रैल से 10 अप्रैल तक सीटों का आवंटन होगा तथा इसी अवधि में अनुशंसित संस्थानों में नामांकन होगा।