डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी भारी मतों से चुनाव जीतेगी: नीरू शांति भगत
लोहरदगा: झारखंड के डुमरी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल झारखंड आंदोलनकारी लोहरदगा के लोकप्रिय पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी और लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत ने कहा कि झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद हो रहे डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी निश्चित रूप से भारी मतों से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि यशोदा देवी आजसू पार्टी की कर्मठ एवं काफी सुलझी हुई महिला नेत्री हैंं। पार्टी को पूरा विश्वास है कि डूमरी विधानसभा का उपचुनाव परिणाम निश्चित रूप से एनडीए की झोली में जाएगा। नीरू शांति भगत ने कहा कि नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं की भीड़ और उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि डुमरी उपचुनाव के बाद 2024 में होने वाला झारखंड विधान सभा के आम चुनाव में भी एनडीए 60 सीट से ऊपर जीत दर्ज करेगी और भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। नीरू शांति भगत के साथ लोहरदगा से केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ की प्रवक्ता अंजू देवी और आजसू पार्टी की लोहरदगा जिला महिला अध्यक्ष अनीता साहू भी नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुई।