जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह ,कचहरी मैदान में मुख्य कार्यक्रम,डीसी ने फहराया तिरंगा

खूंटी: जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान में हुआ। उपायुक्त लोकेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला सह सत्र न्यायधीश उपस्थित हुए।


उपायुक्त लोकेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। मैं इस अवसर पर खूँटी जिला के सभी गणमान्य नागरिकों, पदाधिकारियों, नौजवान दोस्तों, प्यारे बच्चों और बच्चियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। आज ही के दिन हमारा देश अंग्रेजों की दासता से स्वतंत्र हुआ था। यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद
दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर भारतवर्ष को आजाद कराया। मैं इस अवसर पर सभी राष्ट्र नायकों के साथ – साथ खूँटी की धरती पर जन्में भगवान बिरसा मुण्डा, गया मुण्डा आदि तमाम वीर सपूतों को भी नमन करता हूँ। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। साथियों एक लम्बे संघर्ष और हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का ही परिणाम है कि आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक के रूप में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे में हम सभी का यह कर्त्तव्य बनता है, कि हम सब मिलकर भारत वर्ष की उन्नति और प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान साझा करें।
खूँटी जिला प्रशासन भी जिले के मुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आप सब अवगत हैं, कि प्रकृति की गोद में बसा खूँटी जिला एक कृषि प्रधान क्षेत्र है, जहाँ की आधी से अधिक आबादी जीवन यापन के लिए कृषि पर आश्रित है । किन्तु समुचित सिंचाई के साधनों के अभाव एवं पथरीली भूमि होने के कारण कुल कृषि योग्य भूमि में से तकरीबन 35 हजार हेक्टयर भूमि पर खेती नहीं हो पा रही है। ऐसे में फसल आच्छादन क्षेत्र को बढ़ा कर कृषकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि लाने के उद्देश्य से फलदार वृक्षों एवं नकदी फसल की खेती को बढ़ावा दी जा रही है। Agro-climatic zone के अनुरूप खेती कर हम पूरे खूँटी जिला, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वरूप बदल सकते हैं तथा आम किसानों के आमदनी में गुणात्मक वृद्धि कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है। हम सभी जिलावासियों का यह प्रयास होना चाहिए कि तरबूज, Sweet Corn, इत्यादि फसलों एवं अन्य फलदार वृक्ष की खेती के लिए जन-जागरूकता फैलायें । इस संदर्भ में उन्नत कृषक बंधु एवं कृषि वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
मैं आप सभी को अवगत कराना चाहूँगा कि कृषि विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत् खूँटी जिले के सभी निबंधित किसानों का e-KYC का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत अब तक कुल 41 हजार कृषकों का पंजीकरण किया गया है। किसान
क्रेडिट कार्ड योजना के तहत् इस वर्ष 4 हजार आवेदन बैंकों को भेजा गया है, जिसके विरूद्ध 3 हजार आवेदकों को कुल 14 करोड़ अठावन लाख का ऋण स्वीकृत किया गया है। नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी योजना के द्वारा कृषकों के बीच आवश्यकता आधारित नई तकनीक, नई जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत अब तक 12 हजार अपलोडेड डाटा के विरूद्ध कुल 8 हजार कृषकों का ऋण माफी के लिए e-kye किया जा चुका है।
ग्रामीण विकास विभाग- अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य 5492 के विरूद्ध 5255 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 26 हजार मनरेगा मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया गया है। एवं अब तक 7 लाख 52 हजार मानव दिवस सृजित किया गया है तथा 9 हजार परिसम्पति का भी निर्माण किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् लगभग 3400 एकड़ में फलदार वृक्ष रोपण किया जा रहा है, जिसके जरिए लगभग 4000 कृषक लाभान्वित होंगे।
शिक्षा विभाग अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी, खूँटी में जिला प्रशासन द्वारा संचालित सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023 में द्वितीय सत्र 2021-23 में अध्ययनरत कुल 55 बालिकाओं में से कुल 18 बालिकाएँ इंजीनियरिंग एवं 37 बालिकाएँ मेडिकल की तैयारी कर रही हैं, जिसमें 10 छात्राओं ने JEE Main, 01 छात्रा ने JEE Advance एवं 02 छात्राओं ने NEET की परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। मैं इन सभी बालिकाओं को विशेष रूप से बधाई देना चाहूँगा। विद्यालयों में नामांकन को प्रोत्साहित करने एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाये रखने हेतु माह जून से जुलाई 2023 तक “स्कूल रूआर एवं विशेष नामांकन अभियान” राज्य के दिशा-निर्देश पर संचालित किया गया। अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में 4 हजार बच्चों का नामांकन लिया गया है।
आकांक्षी जिला योजना के तहत् जिले के 09 विभिन्न स्थानों में Solar lift irrigation का कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल, खूँटी में थैलिसिमिया डे केयर सेंटर की स्थापना एवं Emergency Ward का मरम्मति कार्य भी कराया जा रहा है।
विशेष केन्द्रीय सहायता मद से जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का पर्यटकीय विकास कार्य, कर्रा प्रखण्ड के लतरातु, तोरपा तथा खूँटी में बेकरी एवं कन्फेक्शनरी इकाई का अधिष्ठापन कार्य, विभिन्न विद्यालयों में भवन का निर्माण कार्य तथा सदर अस्पताल, खूँटी में Digital Radiography Machine का अधिष्ठा कराया गया हैं। इसके अतिरिक्त हेल्थ क्लब, खूँटी के निकट 01 बैडमिंटन खेल हेतु इन्डोर हॉल का निर्माण कार्य, खूँटी क्लब का जीर्णोद्धार कार्य, विभिन्न Traffic Equipments का क्रय तथा ग्राम उलिहातु के 06 टोलों में हाई मास्ट लाईट का अधिष्ठापन कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उलिहातु एवं बीरबांकी में एक-एक BLS Ambulance उपलब्ध कराये जाने की योजना प्रक्रियाधीन है।
जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत् Gap Filling के उद्देश्य से जिला के आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में खूँटी जिला को जिला योजना अनाबद्ध नि से 22 योजनाएं ली गई है, जिसमें से 20 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला मुख्यालय में 100 शय्या का नया अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिले के कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत गोविन्दपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं तोरपा प्रखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नया अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है तथा अडकी प्रखण्ड अंतर्गत मारंगहादा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है। साथ ही जिला अन्तर्गत PM ABHIM अन्तर्गत 30 भवनहीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के नये भवन का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि इस वर्ष हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, सपारूम, मुरहू को National Quality Assurance Standards प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है।
महिला, बाल विकास, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा जिले में अवस्थित 840 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से तीन से छः वर्ष के लगभग 20 हजार बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जा रही है तथा गर्भवती एवं धातृ माताओं को पूरक पोषाहार योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की विभिन्न योजनाओं के जरिए जिले के लगभग 56 हजार लाभुको को प्रति माह एक हजार रूपये की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
आपूर्ति विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत लगभग 01 लाख 09 हजार कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 26 हजार लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत् खूँटी जिलान्तर्गत कुल 10 धान अधिप्राप्ति केन्द्रों के माध्यम से 14 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हुई है। PVTG डाकिया योजना के तहत् कुल 21 विरहोर परिवारों के बीच 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार उनके आवास तक परिवहन- सह-हथालन किया जा रहा है।यू
नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत बाजार टांड में वेण्डर जोन मार्केट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 18 वेण्डरों को स्व-रोजगार हेतु आवंटित किया गया है। वार्ड संख्या 4 एवं वार्ड संख्या 6 में तालाबों का सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम का सौन्दयकरण एवं सुदृढिकरण का कार्य किया गया है। तजना नदी से अनिगड़ा मोड़ तक सड़क के किनारे वृक्षारोपण कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है।

जिला नियोजनालय, खूँटी के द्वारा विगत माह अप्रैल एवं जुलाई में रोजगार एवं भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 56 आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जिला नियोजनालय खूँटी द्वारा इंटर, स्नातक एवं आई0टी0आई पास छात्रों को निःशुल्क Soft Skill प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जिला नियोजनालय खूँटी द्वारा पुस्तकालय का प्रबंधन किया गया है, जिसमें प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित लगभग 200 पुस्तकें है। जिला नियोजनालय खूँटी के द्वारा जिले के हाई स्कूल, कॉलेज आदि जगहों में नियमित रूप से कैरियर काउंसेलिंग सह- निबंधन कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का जाल बिछाने का कार्य कर ग्रामीण इलाको को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक प्रगति हेतु आधारभूत संरचनाओं के विकास को नई उँचाईयों तक पहुँचाने के लक्ष्य के प्रति संकल्पित एवं लगातार प्रयासरत है। इस उद्धेश्य को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत अब तक कुल 132 योजनाओं के माध्यम से 348 कि0मी0 सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत अब तक कुल 66 योजनाओं के माध्यम से 257 कि०मी० सडक निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है। इसके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास हेतु निर्धारित RCPLWEA मद अंतर्गत अब तक कुल 53 योजनाओं के माध्यम से 233 कि०मी० सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है। विभाग के इन प्रयासों एवं योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत संरचनाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा उग्रवाद की गतिविधि पर अंकुश लगा है ।

जलपथ प्रमण्डल, खूँटी अंतर्गत तजना बराज सिंचाई योजना एवं लतरातू जलाशय योजना के तहत कृषक लाभान्वित हो रहे हैं। उक्त दोनो सिंचाई योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में खरीफ सिंचाई के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 545 हे० क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही उलिहातू एवं आस-पास के गाँवों में पेयजल की उपलब्धता हेतु चेकडेम निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड द्वारा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त लघु सिंचाई प्रमण्डल, खूँटी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में पाँच चेकडैम निर्माण क्रियान्वित है। जिसमें दो चेकडैम का निर्माण कार्य पूर्ण है। तथा तीन चेकडैम का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त सभी योजनाओं के पूर्ण होने से खरीफ में 200 हेक्टेयर एवं रब्बी में 100 हेक्टेयर सिंचाई की क्षमता सृजित होगी।
भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, खूँटी के द्वारा कर्रा प्रखण्ड में 1000 मिण्टन क्षमता का गोदाम निर्माण कार्य प्रगति में है।
कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अंतर्गत ग्राम तारो सिलादोन एवं गनालोया में सोलर आधारित उदवह सिंचाई योजना का कार्य प्रगति पर है। शहीद ग्राम विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अड़की प्रखण्ड के उलिहातु में 75 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है अनुसूचित जनजाति समुदाय के लाभुकों को निःशुल्क पशु-पक्षियों का वितरण हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री रोजगार

सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 82 लाभुकों के ऋण आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
खूँटी जिला में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और बढ़ाने के अवसर प्रदान करने के लिए सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है। फुटबॉल का खेलों इण्डिया सेन्टर की स्थापना बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, खूँटी में किया गया है। साथ ही बिरसा कॉलेज, खूँटी परिसर में हॉकी एस्टोटर्फ मैदान का निर्माण किया गया है ।
अंत में मैं पुनः यह उल्लेख करना चाहूँगा कि खूँटी जिला प्रशासन विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुये जिले में आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द के साथ सम्रग विकास के लिए सत्त प्रत्यनशील है । आइए इस पावन अवसर पर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाने का संकल्प दोहरायें तथा सम्पूर्ण राष्ट्र को गौरान्वित करने वाले सपूतों के प्रति सम्मान प्रकट करें एवं राज्य एवं राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता का संकल्प लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *