नगर पंचायत में “मेरी मिट्टी, मेरा देश” अभियान का शुभारंभ
खूंटी: आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की शुरुआत नगर पंचायत की ओर से किया गया।
नगर पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिलाफलकम में शहीदों के नाम का विधिवत रूप से उद्घाटन उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने किया।
S.D.O तालाब के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, समादेष्ठा, CRPF के जवान, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, वार्ड पार्षद व आमजनों ने मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम में भाग लिया।
इसके साथ ही अभियान अंतर्गत वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत S.D.O तालाब के निकट 75 वर्षों का पौधारोपण किया गया।
∆ वीरों का वंदन – शहीदों के घर जाकर उनके परिवार के सदस्य/ आश्रित को सम्मान।
∆ शहिद के परिवार के सदस्य / आश्रित को शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान।
∆ शहिद के घर से मिट्टी लाने का कार्य एवं टाउन हॉल में इकट्ठा करना।
साथ ही आगामी 15 अगस्त को ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान।
आजादी का अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आम जनों में राष्ट्र भावना एवं राष्ट्रप्रेम जागृत करने के उद्देश्य से 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के पंचायतों एवं ग्रामों से कलश में मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले में भेजा जाएगा। उक्त मिट्टी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने का अपील की गई है।
इस दौरान “मेरी माटी मेरा देश” के अलावे शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन एवं झंडोत्तोलन तथा राष्ट्रगान कार्यक्रम किया जाएगा। पंचायतों में स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी पौधरोपण कर अमृत वाटिका बनाई जायेगी। अमृत वाटिका में वीर शहीदों की याद में एक शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण किया जा रहा है।

