अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन के पकड से दूर है अपराधी गस्ते की कमान
भुरकुंडा – कोयलांचल मे बढते अपराध के ग्राफ ने पूरी तरह से दशहत का माहौल बना दिया है। अपराध के मद्देनजर अगर बात की जाये तो रामगढ जिला का स्थान सबसे ऊपर अंकित श्रेणीकृत है। जब जिसको चाहा निशाना साध दिया। वारदात चाहे जान लेने की हो या लूट की। बेधड़क अपने योजना को अंजाम देकर सफल होने मे ये अपराधी वर्ग तनिक भी नही कतराते। कभी कोयला व्यवसायी पर खुले आम तो कभी जमीन व्यवसायी। शायद कोयलांचल सहित पुरे जिले मे मौत के डर का खौफ ऐसा फैल गया हो मानो लोग खुद से अंचभित है। जांच का दायरा तो चलता है लेकिन जाने वाले की जान तो जा चुकी होती है। आखिर सारी कमान प्रशासन के पास होने के बावजूद प्रशासन इन हत्याओं पर अंकुश लगाने मे आखिर क्यो विफल है रह एक बहुत ही सोचनीय विषय है। देर शाम रविवार को बासल थाना व भदानीनगर ओपी मे मध्यस्थ तीन बाईक सवारों द्वारा माही होटल संचालक सह जमीन कारोबारी रोशन साव की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद तीनो अपराधी बाईक पर सवार होकर पतरातू के रास्ते फरार हो गये। मौके पर पहुंची प्रशासनिक कारवाई व जांच की कवादत कर रही है। मौके पर उच्च वरीय पदाधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन भी पहुंच कर जांच कर रही है। वही उनका कहना है कि जल्द ही अपराधी प्रशासन के गिरफ्त मे होगे। वही सारे घटनाक्रम की फुटेज कैमरे की सीडीआर मे कैद हो गयी है। जिसे प्रशासन द्वारा कारवाई हेतु अपने साथ ले जाया गया है।