मुहर्रम को लेकर डीसी और एसपी ने किया जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों का दौरा,अधिकारियों को दिये निर्देश
खूंटी: जिला अंर्तगत मुहर्रम का पर्व शनिवार को आपसी सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाया जा सके, इस निमित्त जिले में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त लोकेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक,खूंटी अमन कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न प्रखंड व पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जिले में शांति-व्यवस्था कायम रखने के क्रम में पदाधिकारियों के लिए जारी किये गये निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने जिला मुख्यालय सहित तोरपा,कर्रा व अन्य प्रखंड का दौरा कर विभिन्न मुहल्ले के लिए निर्धारित मार्गों का निरीक्षण किया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

