दलदली आश्रम के चहारदिवारी निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
निरसा : कलियासोल प्रखंड के धोबाडी पंचायत के दलदली आश्रम के मुख्य द्वारा से लेकर चाहरदिवारी, बैठक बेंच और शेड निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने 25 जुलाई मंगलवार को विरोध जताते हुए कार्य को रोक दिया. सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि सीमांतो मंडल दलदली आश्रम पहुंचे और कार्य में अनियमितता पाये जाने पर आक्रोश जताया. आश्रम में रहने वाले भक्त प्रदीप दा ने कहा कि मैं तो शुरू से ही ठीकेदार को कह रहा था की आश्रम में जो भी काम कीजिये अच्छे ठंग से कीजिए, परंतु मेरी बातों को अनसुनी कर दी गयी. सांसद प्रतिनिधि श्री मंडल ने बताया कि यह शिल्यानास के दौरान सांसद पीएन सिंह तथा निरसा के विद्यायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा था कि दलदली आश्रम को एक पर्यटक स्थल रूप में विकसित किया जायेगा. परंतु ठीकेदार और दलालो ने मिलकर आश्रम के चाहरदिवारी से लेकर मुख्य गेट तक निर्माण कार्य में एक नंबर चिमनी ईंटा प्रयोग करते के बजाय तीन नंबर ईंटा का प्रयोग किया जा रहा है. श्री मंडल ने कहा कि इसकी शिकायत सांसद, विधायत समेत डीसी से की जायेगी. कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.