26 वीं वाहिनी एसएसबी जी कंपनी के अधिकारियों ने तमाड़ पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
खूंटी: 26 वीं वाहिनी एसएसबी के जी कंपनी तमाड़ के कंपनी कमांडर अजीत कुमार उपाध्याय सहायक कमांडेंट ने जी. कंपनी एसएसबी तमाड़ के कार्य क्षेत्र मे आने वाले पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों के साथ आपसी सम्बन्ध को मजबूत करना, ग्रामीणों में जागरूकता का संचार करना और सशस्त्र सीमा बल के ध्येय वाक्य “सेवा,सुरक्षा,बंधुत्व” के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
26 वीं वाहिनी एस. एस. बी के कमांडेंट एस.डी शेरखाने’ के दिशानिर्देश पर ‘एस एस बी’ के जी. कंपनी तमाड़ अजीत कुमार उपाध्याय सहायक कमांडेंट’ के नेतृत्व मे लगातार कई कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।