किसानों को मुख्य धारा से जोड़ना और महाजनों से मुक्ति दिलाना है: महाप्रबंधक

रांची: बैंक ऑफ़ इंडिया रांची अंचल द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक किसान माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पूरे जुलाई माह में बैंक ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह-झारखंड के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में राज्य के गांव-गांव में शिविर लगाकर किसानों और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह तथा कृषि से संबंधित गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत राँची अंचल में 1 जुलाई से अब तक 17 शिविर का आयोजन कर स्वयं सहायता समूहों को 13.91 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। शिविर के माध्यम से गाँव के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण, पशुपालन से संबंधित ऋण योजना इत्यादि के साथ-साथ अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और बचत खाता तथा उससे जुड़े लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। श्री मनोज कुमार, महाप्रबंधक, राष्ट्रीय बैंकिंग समूह – झारखंड ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों को मुख्य धारा में जोड़ना है और उनको महाजनों के चंगुल से मुक्ति दिलाना है। साथ ही साथ किसान न केवल अपनी किसानी बल्कि घर के अन्य जरूरतों के लिए भी ऋण ले सकते हैं। राँची अंचल के अंतर्गत 111 शाखाओं में शिविर का आयोजन उप महाप्रबंधक श्री रणवीर सिंह, श्री निखिलेश कुमार सिंह, श्री संजीव कुमार सिंह, आंचलिक प्रबंधक, राँची अंचल, श्री अनुज अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक, श्री नरेंद्र कुमार दास, उप आंचलिक प्रबंधक, राँची अंचल और आंचलिक कार्यालय के पदाधिकारीगण की उपस्थिति में किया जा रहा है। बताते चलें कि बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2023 को बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस को किसान दिवस के तौर पर मना रहा है और 31 जुलाई तक कुल 35 शिविर का आयोजन कर किसानों को ऋण योजनाओं से जोड़ने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *