सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा : आचार्यों को मिला प्रशस्ति पत्र
रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों सहित विद्यालय के भैया-बहनों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा ‘ में उनके विचारों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है।ज्ञातव्य कि प्रतिवर्ष देश के माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा ‘ परीक्षा पे चर्चा ‘ कार्यक्रम में भयमुक्त एवं तनाव रहित परीक्षा हेतु शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों एवं बुद्धिजीवियों से उनके विचार आमंत्रित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं सहित भैया-बहनों ने भी हिस्सा लिया था। उनके विचारों एवं सुझावों के लिए उन्हें प्रशस्ति -पत्र प्राप्त हुआ है। यह पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक हैं- राकेश कुमार सहाय, गायत्री कुमारी, ज्योति राजहंस, शुक्ला चौधरी, अशोक कुमार सुधांशू,गौतम कुमार तथा भैया-बहनों में आयुष कुमार भगत,आँचल कुमारी, अमीषा कुमारी,सुमित कुमार,मानशी कुमारी तथा प्रतिमा कुमारी।विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने आज वंदना सभा में सभी को प्रशस्ति -पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके सराहनीय विचारों पर अवश्य गौर किया जाएगा,उनके इस सम्मान के लिए विद्यालय परिवार गर्वान्वित महसूस कर रहा है।