प्रवासी मंच का पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
रांची: लोक स्वर संस्था ,जतन एवं BAT के सयुंक्त तत्वाधान में प्रवासी मंच के समूह का बुधवार को नामकुम प्रखंड अंतर्गत 10 गांव के सदस्यों के साथ पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नामकुम प्रखंड के सोदाग पंचायत सचिवालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की आरम्भ लोक स्वर की सचिव शालिनी संवेदना द्वारा द्वीप प्रवज्जलित कर के किया / नामकुम प्रखंड के 10 गांवों में पिछले दो वर्षो से ग्राम स्तरीय प्रवासी मंच का समूह का गठन कर के ,मासिक बैठक एवं त्रैमासिक कार्यशाला कर के उनके अधिकारों ,सरकारी योजनाओं एवं सुरक्षित पलायन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें कौशल विकास कार्यक्रम से भी जोड़ने का प्रयास किया गया। आज के कार्यशाला मे उन्हें सुरक्षित पलायन के आयामों के साथ-साथ ई श्रम, मानधन, एवम श्रमदान कार्ड बनाने संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक स्वर संस्था के क्रायक्रम समन्वयक गुंजन बेदिया, प्रिंस कुणाल, बिज्जो लकड़ा , एवं लक्ष्मी केरकेट्टा का विशेष योगदान रहा।