डायन बिसाही ओझा गुनी के अंधविश्वास को दूर करने को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
लातेहार: जिले में डायन बिसाही ओझा गुनी अंधविश्वास को लेकर आए दिन महिलाओं के साथ प्रताड़ित एवं हत्या करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। इसका मुख्य कारण है कि गांव पंचायत के ही लोग भगत ओर ओझा गुनी करने के नाम पर दुकान खोल कर बैठ गए हैं ।इनके द्वारा लोगों को आसानी से भ्रमित कर दिया जाता है और लोग इनकी बातों में फंस जाते हैं, जिस कारण आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। आए दिन महिलाओं को प्रताड़ित करने से लेकर हत्या करने का मामला सुनने को मिल रहा है ।इसकी रोकथाम को लेकर लातेहार सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी पंचायत के समीप पतरातू लोदवा ग्राम में सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में डायन बिसाही ओझा गुनी के अंधविश्वास को दूर करने को लेकर ग्रामीणों के बीच पुलिस अवर निरीक्षक गौरव सिंह पुलिस अवर निरीक्षक राज रोशन सिन्हा की उपस्थिति में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसआई गौरव सिंह एसआई राज रौशन सिन्हा ने लोगों को बताया कि डायन बिसाही नाम की कोई चीज़ होती ही नहीं है। आप लोगों को अंधविश्वास के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। आपके गांव के ही मां बहनों को डायन बिसाही बताकर महिलाओ के साथ प्रताड़ित एवं हत्या करने का अंजाम दिया जा रहा है ।आप लोग ऐसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अगर किसी के द्वारा ऐसी अफवाह फैलाई जाती है तो पहले इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए सके। वही सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी के निर्देश पर डायन बिसाही ओझा गुनी के अंधविश्वास को दूर करने को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन चलाया जा रहा है। हम लोगों का यही प्रयास है कि जिस तरह से आए दिन डायन बिसाही के नाम पर हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के द्वारा वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो डायन बिसाही ओझा गुनी के नाम पर दुकान खोल कर बैठे हैं। इनके द्वारा लोगों को आसानी से भ्रमित कर दिया जाता है ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।