लालू के सवाल पर बौखलाई भाजपा,सम्राट बोले, पहले वो नेता बनने लायक हो जाएं

पटना: जी-20 की बैठक को लेकर एक तरफ बीजेपी के नेता मोदी सरकार की खूब तारीफ कर रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष केंद्र पर निशाना साध रहा है. वहीं, विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र निर्माण की बात है. कोई इस पर यदि प्रश्न पूछ रहा है तो यह साफ संदेश है कि वह सिर्फ अपने लिए और अपने पार्टी के लिए जीता है, भारत के लिए नहीं जीता है. लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जी-20 की बैठक से गरीब को क्या फायदा होगा? इस पर उन्होंने कहा कि लालू यादव कोई नेता नहीं हैं? वो नेता बनने लायक हो जाए तब बात करेंगे.आगे सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भारतीय नहीं होने का आरोप लगाया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का एक ऐसा व्यक्तित्व है और जो भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इसमें सभी लोगों का सहयोग है और जो भारत को श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं वह सब लोग एक होंगे, लेकिन जब बात लालू प्रसाद यादव की आई तो उन्होंने कहा कि लालू यादव तो भारत विरोधी आदमी हैं. वह कोई भारत के हैं क्या? वह चारा चोर वाले आदमी हैं. उनको तो जेडीयू वालों ने ही जेल भिजावाए था तो क्या उनको पता नहीं है कि लालू प्रसाद यादव किस तरह के व्यक्ति हैं. भारत को तोड़ने का नेतृत्व लालू प्रसाद सभी दिन करते हैं.लाठीचार्ज के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा लाठीचार्ज को लेकर मानवाधिकार को बीजेपी ने चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में मांग की गई है कि जिस तरह से लाठीचार्ज की घटना हुई है इस पर दोषियों पर करवाई हो और साथ ही ऐसे अधिकारी को जेल में भेज देना चाहिए. वहीं, सीएम नीतीश कुमार जी-20 के रात्रिभोज में शामिल हुए. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि भोज में गए हैं तो अच्छा काम किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *