दुलमी प्रखंड के उकरीद में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर, पूर्व जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
रजरप्पा:दुलमी प्रखंड के सोसो पंचायत अंतर्गत ग्राम उकरीद में बुधवार को 100 केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रामगढ़ के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधा और सेवा बहाल करना आजसू पार्टी की पहली प्राथमिकता है। बिजली दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न कार्यों का आधार है। ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों के कई घरेलू व्यवसायिक कार्य बाधित थे। बिजली व्यवस्था बहाल होने से बाधित कार्य सुगमता से होंगे और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति ठप थी। संबंधित समस्या के प्रति रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी को ध्यान आकृष्ट कराने पर अविलंब समस्या का समाधान किया गया। इसके लिए ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक सुनिता चौधरी एवं पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ज्ञानी सिंह, दयानंद सिंह, नितेश कुमार सिंह, अमित कुमार, आर्यन सिंह, शिवनंदन सिंह, हरिवंश सिंह, गौतम सिंह, सुधांशु सिंह, चरकू करमाली, लखन ठाकुर, देवनारायण महतो, शिशुपाल मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे।

