लोक लेखा समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

खूंटी: झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति सह विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय परिसदन, के सभाकक्ष में बैठक हुई। लोक लेखा समिति की बैठक में माननीय विधायक सह सदस्य सुखराम उरांव विधायक सह सदस्य नमन विक्सल कोनगाड़ी, विधायक सह सदस्य, अमर कुमार बाउरी एवं जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, अमन कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, लेखा विभाग के पदाधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विभागीय पदाधिकारीयों के साथ प्रतिवेदन वर्ष 2008 – 9 से 2019 – 20 तक आपत्ति कंडिकाओं पर विचार – विमर्श किया गया। जिले में की रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों पर वित्तीय वर्ष 2020 – 21 से 2022 – 23 तक किए गए व्यय एवं उससे संबंधित लेखा जोखा की समीक्षा की गई।*
समिति द्वारा विभागवार कार्यों का अंकेक्षण किया गया,जहां विभाग के अधिकारियों ने लंबित मामलों के बारे में समिति को अवगत कराया गया। सम्बंधित पदाधिकारियों द्वारा लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में लंबित कार्यों से संबंधित आवश्यक कार्रवाई प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही समिति के द्वारा विभागवार लंबित मामलों की समीक्षा की गई। माननीय सभापति श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बैठक के दौरान कहा कि योजनाओं का जिले में क्रियान्वयन विभागवार सुनिश्चित कराया जा रहा है। धरातल पर क्रियान्वयन की दिशा में आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाय।
संबंधित पदाधिकारीयों से प्रतिवेदन वर्ष 2008 – 9 से 2019 – 20 तक आपत्ति कंडिकाओं पर विचार – विमर्श के क्रम में वन रोपण एवं छतिपुरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं आयोजना प्राधिकरण की कार्य विधि पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं, व राजस्व संग्रहण की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। मौके पर माननीय अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए संचालित योजनाओं के लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का निर्देश दिया।
ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग सहित अन्य विभागों की सामीक्षा के दौरान उचित व आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गुणवतापूर्ण रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कारागारों का प्रबंधन संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिया गया। परिवहन विभाग, झारखंड में मोटर वाहन कर एवं शुल्क का निर्धारण एवं संग्रहण को लेकर चर्चा की गई। साथ ही गव्य विकास एवं पधुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में योजनाओं के तहत मवेशियों का वितरण एवं ससमय लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने आई.ई.ओ, भवन निर्माण विभाग व पथ निर्माण विभाग के प्रतिवेदनों की जांच के दौरान निर्देशित किया कि विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति व प्रगति के मद्देनजर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के क्रम में निर्देश दिए गए। माननीय सभापति ने जिले में पेयजल की समस्या के मद्देनजर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पंचायतों में खराब चापानलों की अद्यतन स्थिति की जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। आवासीय विद्यालयों में भोजन एवं मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता संबंधी जांच करने के निर्देश दिए गए।
माननीय सभापति ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि खराब ट्रांसफार्मर से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाय। साथ ही पंचायतों में कैंप लगाकर बिजली से संबंधित समस्याओं का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
चर्चा के क्रम में माननीय सभापति द्वारा बताया गया कि खूंटी जिले में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। इसे लेकर हर स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। खूंटी जिले में जलप्रपात एवं ऐतिहासिक स्थान पर्यटन का आकर्षण केंद्र के रूप में उभर सकते हैं। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल एवं अन्य व्यवस्थाएं करने को लेकर चर्चा की गई। पर्यटन के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा।
मौके पर विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदनों के अवलोकन के पश्चात् माननीय सभापति ने कहा कि प्राप्त प्रतिवेदनों के आलोक में क्रियान्वित विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन धरातल पर सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही उपायुक्त को अपने स्तर पर योजनाओं की प्रगति एवं स्थलीय जांच व अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान लोक लेखा समिति के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के अनुपालन की दिशा में निर्धारित समय के लोक लेखा से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *