फुरकान अंसारी का बयान राजनीत से प्रेरित,यादव समाज करता है निंदा:राम आशीष यादव
रांची: अखिल भारतवर्षीय प्रदेश यादव महासभा झारखंड के द्वारा होटल पार्क प्राइम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फुरकान अंसारी के द्वारा दिए गए विवादित बयान का घोर निंदा किया है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष यादव ने कहा कि फुरकान अंसारी को लगता है क्यों उनके पूर्वज यादव थे तो वह घर वापसी कर सकते हैं। वैसे तो यादव कॉम सनातनी रहा है एवं लड़ाकू कौन रहा चाहे मुगल हो ब्रिटिश हो या चाइना हो सभी युद्धों में यादव मरना पसंद किया है। लेकिन उसकी दास्तां को स्वीकार नहीं किया है ।जंगलों में रहना पसंद किया है। मुगल काल खंड के बाद सामंती काल कुछ दिनों के लिए रहा तो इसमें इसमें धर्म परिवर्तन कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि मैं तो यह मानता हूं कि सभी हिंदुस्तान में रहने वाले विभिन्न धर्मों के लोग सनातनी थे और मुगल के आतंक से आतंकित होकर इस्लाम को कबूल किया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि यादव भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं सनातनी हैं। वह हिंदुत्व को छोड़कर कभी भी किसी दूसरे धर्म को नहीं अपना सकते हैं, इतना मुझे विश्वास है ।रही बात संबंधियों की तो यादव कॉम सामंतीयों के आगे कभी भी घुटना नहीं नहीं टेका है। यादव समाज को योद्धा के रूप में हमेशा से देखा गया है। फुरकान अंसारी का बयान गलत प्रतीत होता है एवं राजनीति से ओतप्रोत लगता है। इसकी हम सभी घोर निंदा करते हैं। प्रधान महासचिव इंद्रजीत यादव ने कहा की हम लोग फुरकान अंसारी से समय लेकर मिलने जाएंगे और उन्हें पंचगव्य गंगा जल से स्नान कराकर जनेऊ धारण कराकर अपने समाज में लाने के लिए तैयार हैं। यादव गोपालक है गाय को काटने का काम नहीं करता है। गाय को मां का दर्जा देता एवं पूजा करता है तो इस्लाम कैसे अपना सकता है, यादव समाज सब कुछ समझता है। हम सभी गोड्डा जाकर घर वापसी का अभियान चलाएंगे और भूले बिछड़े को हिंदू बनाने का काम करेंगे।