पर्यावरण के हित में साइकिल का विकल्प चुनें और पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाएं: तेज प्रताप
पटना। नेहरू युवा केंद्र संगठन (बिहार), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं यूनिसेफ बिहार के संयुक्त तत्वधान में 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना के सभागार में पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण विभाग, बिहार सरकार, प्रधान सचिव, पर्यावरण विभाग श्री अरविंद चौधरी, यूनिसेफ बिहार के मुख्य क्षेत्र अधिकारी, श्रीमती नफीसा बिनते शफीक, यूनिसेफ बिहार के वरिष्ठ सलाहकार श्री आर. के. महाजन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद दास, चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के निदेशक डा. राणा सिंह ने विधिवत रूप से किया।
मुख्य अतिथि श्री तेज प्रताप यादव जी ने कहा कि सरकार पर्यावरण हेतु
कई योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है, आवश्यकता है कि युवाओं को भी सरकार से जुड़कर कार्य करना होगा, पर्यावरण के संरक्षण हेतु साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अतुल आदित्य पांडे, प्राध्यापक, भूविज्ञान विभाग, पटना विश्वविद्यालय उपस्थित थे। पैनल चर्चा हेतु श्री जय प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, आगा खान ग्रामीण सहयोग कार्यक्रम (भारत), श्री बंकू बिहारी सरकार, बाल सुरक्षा विशेषज्ञ, यूनिसेफ बिहार, सुश्री निधि जामवाल, प्रबंधन निदेशक, गांव कनेक्शन एवं श्री एकलव्य प्रसाद, कनवीनर, मेघ पाइन अभियान।
विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रभारी अधिकारी डॉ. हिना रानी, श्री प्रभाकर सिंह, WASH विशेषज्ञ, यूनिसेफ तथा अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बिहार के 5 जिलों से 6 युवाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए माननीय मंत्री जी के द्वारा सम्मानित किया गया। पटना जिले के बिहटा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलू कुमार को पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री तेज प्रताप यादव ने अंगवस्त्र एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किए
कार्यक्रम में NYKS एवं यूनिसेफ की संयुक्त मोबाइल एप्प का उद्घाटन राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन बिहार के 5 जिलों से पर्यावरण के विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से अधिकारीगण, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया। इसी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।