बाबा बागेश्वर सितंबर में फिर आएंगे बिहार, गया में 29 से लगाएंगे दरबार,कहा-हिंदू राष्ट्र की ज्वाला बिहार में फिर से जलेगी
पटना : बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बागेश्वमर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज चौथा दिन है। कथा शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक चलेगी। इसके पहले सोमवार को बाबा ने दिव्य दरबार लगाकर कई लोगों के नाम की पर्चियां निकालीं।
बिहार में बागेश्वर बाबा के दरबार को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। इस बीच बागेश्वकर धाम सरकार के ट्विटर हैंडल से किए गए एक पोस्ट में कहा गया है कि बाबा ने बिहार में गर्दा उड़ाकर रखा है। जितनी भीड़ मुख्यमंत्री या नेताओं के पैसे देकर बस बुक करने पर भी नहीं आती, उससे दोगुनी भीड़ तो बाबा को देखने के लिए पागल हुई है। तभी तो बाबा ने यहां के श्रद्धालुओं पागल कहा था।
सोमवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने सितंबर में बिहार आने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे गया में 29 सितंबर से दरबार लगाएंगे। साथ ही कहा कि हिंदू राष्ट्र की ज्वाला बिहार में फिर से जलेगी। आज विदेश में भी लोग सीता-राम कहते हैं। एक दिन भारत में भी सभी लोग सीता-राम कहेंगे।
हनुमंत कथा के दौरान बाबा के पहुंचते ही लोग अपनी अर्जियां लहराने लगे। बाबा ने एक-एक कर लोगों को बुलाया।
उन्होंने दिव्य दरबार पर सवाल उठाने वालों को चुनौती भी दी और कहा कि अगर किसी ने चालाकी की तो वे उनकी पोल खोल देंगे। उनके पास जो शक्ति है, वो प्रदर्शन के लिए नहीं है।