झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा-अब तो ईडी कलर्क,किरानी,चपरासी,सबके घर घुस रही है..
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का भयानक दुरुपयोग कर रही है। मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए ईडी अब कलर्क,किरानी,चपरासी, सबके घर घुस रही है। क्या आधार है,नहीं मालूम है। कोई आधिकारिक प्रेस नोट नहीं आता है। लेकिन अखबार में पूरी बात छप जाती है। आखिर प्रेस तक यह बातें कैसे पहुंचती है। वह कौन सा सूत्र है जिसमे सभी मीडिया में एक ही तरह की लाइन छापी जाती है। खासकर सभी प्रिंट मीडिया में एक ही तरह के कंटेंट प्रकाशित होती है। इलेक्ट्रॉनिक चैनल में भी एक ही तरह की खबरें पढ़ी जाती है। कही न कही ब्रीफिंग तो हो रही है। एक अजीब मकड़जाल फैला दिया गया है। पूरा सिस्टम को कोलेप्स करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद जब सिस्टम काम करना प्रारंभ किया तो ये लोग काम को रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने लगे। बार बार सीएमओ को टारगेट किया जा रहा है। केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां पूरी तरह से अंधेर नगरी में बदल चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब तो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरने वाले हर व्यक्ति को झारखंड से जोड़ने की साजिश चल रही है।केंद्र को सीधे कह देना चाहिए की देश में किसी भी गैर भाजपा शासित राज्य नहीं होंगे। केवल और केवल जबतक यह सृष्टि है तबतक भाजपा राज करेगी,इससे कहानी खत्म हो जाएगी। यह नौटंकी करने की क्या जरूरत है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मनरेगा से जांच शुरू हुई थी और अब कितने शाखा और प्रशाखा में फैला गया की लगता है पूरी सरकार ही केंद्रीय एजेंसी हाईजेक करने वाली है। न काम करेंगे और न ही काम करने देंगे,यह स्थिति भाजपा कर रही है।
मीडिया में सनसनी लाने के लिए ईडी किसी के भी घर घुस कर छापेमारी कर रही है। अब यह सब अति हो गया है।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय स्वतः संज्ञान ले की केंद्र सरकार ने पिछले नौ साल में कितनी बार जांच एजेंसियों का सहारा लिया है।