होली के पहले सिंघरावां में बड़ी लूट,CCTV खंगालने पर जानें क्या मिला पुलिस को सबूत
चौपारण : होली के पहले प्रखण्ड के सिंघरावां में लूट की बड़ी घटना का अंजाम लुटेरे द्वारा दी गई। लुटेरे ने एसबीआई सिंघरावां ब्रांच में लगे एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर उसमें रखें सभी रकम को लेकर फरार हो गए। घटना रात की बताई जा रही है पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी।
घटना के बारे में बताया जाता है लुटेरे ने चोरी करने के लिए गैस कटर का उपयोग किया है। पहले लुटेरे ने शटर को गैस कटर से काटकर अंदर प्रवेश किए । उसके बाद लुटेरे ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपए को ले उड़े।
मौके पर पहुंची प्रशासन,तीन घण्टो से ऊपर की जांच पड़ताल
वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी नाजिर अख्तर, सर्कल इंस्पेक्टर बरही व थाना प्रभारी स्वपन्न कुमार महतो घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे। और लगभग तीन घण्टा से ऊपर छानबीन की। को कॉल कर बुलाया गया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की पर कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद होली के कारण बैंक में छुट्टी होने के कारण बैंक अधिकारी को बुलाया गया और बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया।
प्रशासन ने एटीएम रूम में लगे CCTV को खंगाला
एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी और एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी को खंगाला। पर वहां भी कुछ हाथ नहीं लगा। उम्मीद जताया जा रहा है कि लुटेरे ने घटना को अंजाम देने के पहले सीसीटीवी पर स्प्रे मार दिया हो या कोई पर्दा डाल दिया हो जिसके वजह से सीसीटीवी में सफेद सफेद दिखाई दे रहा है।
26 लाख की हुई लूट : डीएसपी
घटना के सम्बंध में डीएसपी नाजिर अख्तर ने एटीएम से 26 लाख की चोरी होने की पुष्टि की। डीएसपी सर ने आगे बताया कि छानबीन जारी है जल्द ही लुटेरे पुलीस के फंदे में होंगे।
पहले भी उक्त एटीएम में हो चुकी है लूट
जानकारी के अनुसार 2011-12 में भी उक्त एटीएम से 20 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई थी। साथ ही कई बार ग्राहकों को भी निशाना बनाया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एटीएम सुरक्षा के लिए कभी भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया है । जिसका खामियाजा बैंक प्रबंधन को लाखों रुपए की लूट के साथ सामने आ रहा है।
घटना से होली में बढ़ सकती है लोगों को परेशानीया
होली व शो व बारात जैसे त्योहारो के कारण दो दिनों तक बैंक बन्द है ऐसे में होली के समय मे सिंघरावा का एटीएम ग्राहकों का एक सहारा था। पर एटीएम में चोरी होने से होली में लोगों को पैसे निकालने में परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। लोगों पैसे निकालने ने दस – बीस किलोमीटर दूर बरही जाना पड़ सकता है।

