जेएसपी हनुमान मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन एवम भव्य भंडारे के साथ मनाया गया हनुमान जयंती
भुरकुंडा – हनुमान जयंती के शुभ अवसर को जेएसपी पतरातु कैंपस में पूजा पाठ,भजन कीर्तन एवम भंडारे के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया । जेएसपी प्लांट हैड आर के अजमीरिया के मार्ग दर्शन मे जेएसपी पतरातु के कर्मचारियों एवम उनके परिवार के सदस्यों ने पूरे भक्ति भाव के साथ सुबह 6 बजे हनुमान जी का अभिषेक किया गया तदोपरांत सुंदरकांड पाठ आरम्भ किया गया । रांची, श्याम मन्दिर हरमू के श्री रत्नाकर शर्मा एवम उनके मण्डली के द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया। कार्यकर्म का समापन भव्य भंडारे के आयोजन के साथ किया गया। हनुमान जयंती समारोह को सफल क्रियान्वे के लिए विभिन कमिटी जैसे डेकोरेशन कमिटी, भंडारा कमिटी, प्रसाद वितरण कमिटी का गठन किया गया। समारोह को सफल बनाने में संस्थान प्रमुख श्री आर के अजमीरिया के दिशा निर्देश में संतोष कुमार, हर्ष प्रियदर्शी, राजीव रंजन, अरमेंद्र पाठक एवम समस्त कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाया।

