झारखंड में फर्जी सर्टिफिकेट पर ग्रामीण डाक सेवक पद की हो रही है बहाली : अजय राय
रांची: झारखंड में फर्जी सर्टिफिकेट पर ग्रामीण डाक सेवक पद पर बहाली होने की शिकायत अभिभावक मंच के अध्यक्ष नेता अजय राय ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल से की है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि डाक विभाग के विकास एवं विभाग के विभिन्न योजनाओं को गाव में जन जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र की सरकार ने बहुत ही बङे पैमाने पर देश भर में 40889 ग्रामीण डाक सेवक पद पर बहाली निकाली।जिसमें झारखंड में 1580 पद पर बहाली निकाली गई है ।
डाक सेवक पद पर बहाली का चयन प्रक्रिया मैरिट लिस्ट 10 वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार करने की है ।चयन में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं लेना है । ग्रामीण डाक सेवक पद पर देश के कहीं का भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस बार जो बहाली निकला है उसमें बहुत से अभ्यर्थी ने जाली सर्टिफिकेट बनाकर ऑनलाईन आवेदन किया है ।जिसमें बिहार में बहुत से फर्जी सर्टिफिकेट पर ग्रामीण डाक सेवक पद पर बहाली के लिए जांच करवाने आए आवेदकों को जेल जाना पङा है। झारखण्ड में अबतक एक भी फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाली होने आए आवेदकों पर कारवाई नहीं की गई है ।डाक विभाग में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड (मध्यमा)का ग्रमीण डाक सेवक पद पर बहाली हो रहा है। वहीं झारखंड अधिविध परिषद् राँची से मध्यमा से पास परीक्षार्थी को बहाली में नहीं लिया जा रहा है ।
ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि रामगढ़ जिला झारखंड में जनता हाई स्कूल होन्हे, रामगढ़ कैंट विद्यालय से भी कई लोगों ने जाली सर्टिफिकेट बनाकर ऑनलाइन आवेदन किया है ।यह भी पता चला कि झारखण्ड में इस विद्यालय से जाली सर्टिफिकेट बनाकर, डाक विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से कई लोग नौकरी कर रहे हैं ।मैं श्री मान से कहना चाहता हूँ कि जनता हाई स्कूल, होन्हे रामगढ़ कैंट में जिन लोगों ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा मे 90 %से अधिक अंक लाकर बहाली हूआ है, उनका विद्यालय में नामांकन, रजिस्ट्रेशन, कब हुआ ।उनलोगों ने बोर्ड की परीक्षा में इतना अधिक अंक कैसे लाया ।अंक प्राप्ति का आधार क्या है ।इसकी सघन जाँच होनी चाहिए ।
मैं श्री मान से सादर प्रार्थना करता हूँ कि हमारे झारखंड में होनहार एवं मेधावी छात्रों की कमी नहीं है लेकिन डाक विभाग के पद पर जाली सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी पाने वाले, सर्टिफिकेट की जांच करने वाले सर्टिफिकेट बनानेवाले तथा डाक विभाग के अधिकारियों जो अवैध तरीके से पैसा उगाही कर नौकरी दे रहे हैं, उनपर रोक लगाई जाए ।वैसे लोगों के कारण डाक विभाग की बदनामी हो रही है तथा होनहार मेधावी आवेदक नौकरी से वंचित हो रहे हैं ।