बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे दसवीं के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित
रांची:पासवा की ओर से न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कांके में बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे दसवीं के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर अपने सीनियर्स के लिए स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत और डांस प्रस्तुत किए जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा, मेहुल कृष्णा उपस्थित थे।
बच्चों को संबोधित करते हुए पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा जीवन की पहली परीक्षा आपके माता-पिता, गुरुजन रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों की आशाओं की परीक्षा होती है और इसमें आपको सफल होना होता है, जीवन में सब कुछ हासिल हो सकता लेकिन दुबारा छात्र जीवन हासिल नहीं किया जा सकता। माता-पिता एवं गुरुजनों का हमेशा आदर करना और उनकी आज्ञा को सर्वोपरि माना सफलता की पहली कुंजी है। कक्षा 1 से 10 तक बच्चे अपनी पढ़ाई करते हैं, दसवीं बोर्ड की परीक्षा आपके भविष्य के निर्माण की पहली सीढ़ी होती है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 2023 में बोर्ड का परिणाम सुखद होगा एवं आपका नाम रोशन होगा।आलोक दूबे ने शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों की भूमिका की प्रशंसा तो वहीं सरकारी विद्यालयों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ऊपर से नीचे सभी लोग सरकारी विद्यालयों में दिन काटते हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जितना तनख्वाह सरकारी विद्यालय में एक शिक्षक को मिलता है उतने पैसे में प्राइवेट स्कूल के 10 शिक्षक पढ़ाते हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं।पिछली डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा का सत्यानाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ा था।
राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा ने कहा बच्चियां आज किसी से भी कम नहीं है, आज मैंने अपनी मेहनत और लगन से महामहिम का आशीर्वाद प्राप्त किया है, आपको भी इसी लगन और उत्साह से अपनी मंजिल तक पहुंचना है। उन्होंने कहा स्कूल में आकर हम सब बचपन के युग में प्रवेश करते हैं उन्होंने कहा दसवीं के बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चे भविष्य में अच्छा करें यही हम ईश्वर से कामना करते हैं।उन्होंने कहा शिक्षक गणों ने आप को पढ़ाने और और संभालने में अपना अतुलनीय योगदान दिया है, आज विद्यालय के आखिरी दिन में हम भी उदास हो जाते हैं लेकिन हम आपको अच्छे मुकाम पर देखना चाहते हैं।
विद्यालय के संचालक राशीद अंसारी ने विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यदि किसी भी चीज का अंत हो रहा है तो किसी अच्छे चीज का शुभारंभ भी आपके जीवन में हो रहा होता है। हमें उम्मीद है कि बोर्ड की परीक्षा में स्कूल का नाम आप सभी बच्चे अवश्य रोशन करेंगे।इस मौके पर निजी विद्यालयों के लगभग एक दर्जन संचालक भी मौजूद थे जिसमें मुख्य रुप से उमेश केसरी,आसिफ, तौफीक आलम, प्रवीण कुमार,नफीस आलम ने भी अपने विचार प्रकट किए। विद्यालय की शिक्षिका हजीना खातून एवं फरहा नाज ने बोर्ड दे रहे बच्चों को मोटिवेट किया।
कार्यक्रम का संचालन पासवा के सचिव अल्ताफ अंसारी ने किया।