विश्व जनसेवा के लिए सतत तत्पर है रोटरी क्लब – संजीव ठाकुर

पटना।शैक्षणिक जागरूकता के माध्यम से विश्व की जनसेवा के लिए सतत प्रयासरत है रोटरी क्लब। समाज में दबे कुचले और जरूरतमंदों को मदद में पहुंचाने में रोटरी क्लब के सामुदायिक सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकता । स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया जायेगा।
रोटरी क्लब 3250 बिहार झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी ।
रोटी क्लब कंकड़बाग पटना के उपाध्यक्ष रोटेरियन राज किशोर सिंह के आवास पर आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री ठाकुर ने कहा कि पूरे विश्व से अभी पोलियो खत्म नहीं हुआ है अफगान सहित 2 देशों में अभी भी पोलियो के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं इससे सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री ठाकुर प्रथम महिला श्रीमती पूनम ठाकुर के साथ ऑफिशल विजिट पर राजधानी पटना में आए हुए हैं ।उन्होंने पूर्व डीजी राकेश प्रसाद सिन्हा के साथ अनेक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया ।जिसमें कलब के अध्यक्ष ,सचिव ,आगामी अध्यक्ष क्लब बोर्ड, क्लब सदस्यों के साथ विचार-विमर्श भी किया।
रोटेरियन राज किशोर सिंह ने संजीव ठाकुर को पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया तो उनकी पत्नी रोटेरियन श्रीमती सोनी ने प्रथम महिला श्रीमती पूनम ठाकुर को साल एवं बुके देकर उनका सम्मान किया।
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व डी जी श्रीमती बिंदु सिंह, बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी रोटेरियन विजय कुमार यादव, कंकड़बाग रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन एस एन सिंह ,सचिव अजीत कुमार सिन्हा, चेयरमैन पी डी जी डॉ राकेश वी प्रसाद ,रोटेरियन अभिषेक कुमार, रोटेरियन विजय कुमार यादव ,रोटेरियन आर पी श्रीवास्तव इत्यादि संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे। रोटरी क्लब कंकड़बाग के आर सी सी चेयरमैन श्याम नाथ सिंह ने इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को आर सी सी द्वारा किए गए सामुदायिक कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस संवाददाता सम्मेलन के बाद कंकड़बाग के बावर्ची होटल में भी एक समारोह का आयोजन किया गया ।जहां रोटेरियन डॉ शंकर नाथ ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। डॉक्टर बिहाग रमन,डाक्टर मणि भूषण, श्री शशिकांत चौधरी और शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने इस समारोह में नए रोटेरियन की सदस्यता ग्रहण की ।रोटेरियन आर पी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तो रो o मधु प्रकाश ने सदस्यों की उपस्थिति का दौरा दिया। डॉ दीप्ति शाह ने मंच संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *